Search

Ghatshila : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती घायल, एमजीएम रेफर

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गालूडीह थाना क्षेत्र के बेराहातु गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर गुरुवार को दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. घटना में सीताडांगा गांव निवासी महिला लक्ष्मी सोरेन एवं उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बेराहातु एनएच किनारे स्थित ढाबा संचालक संजय महतो ने टोल प्लाजा के एंबुलेंस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार कर लक्ष्मी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद दूसरे बाइक का चालक मौके से भाग निकला. गालूडीह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों के बारे जानकारी ली और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना ले गये. घायल महिला लक्ष्मी सोरेन माता वैष्णोदेवी स्थित फूल दुकान में काम करती है. रोजाना की तरह अपने पति के साथ बाइक से फूल दुकान जा रही थी. वहीं टोल प्लाजा की ओर जा रहा बाइक चालक ने सीधे टक्कर मार दी. लक्ष्मी के सिर पर गंभीर चोटें लगी है. पुलिस दूसरे बाइक सवार को खोजने में लगी है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-mentally-ill-youth-commits-suicide-by-hanging-himself-at-home/">Chakradharpur

: मानसिक रूप से बीमार युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp